1 Mukhi Rudraksha

Posted on 6 Comments

1 Mukhi Rudraksha is itself Lord Shiva and it is very rare to find. For the welfare of all beings, Lord Shiva created Rudraksha beads from his eyes in the form of tears. One Mukhi Rudraksha was formed from the first tear that fell from his eyes and that is why it is considered as the most Divine and the most important Rudraksha in the world.

What are the benefits of 1 Mukhi Rudraksha?

  • It is the symbol of Lord Shiva itself and comes under the planet Sun (Surya).
  • This bead helps in providing both Riddhi & Siddhi to the wearer.
  • This Rudraksha is helpful in attaining devotion, freedom, health and wealth of all sorts.
  • In all Rudrakshas, this bead is given the number one position. By wearing it, one can be saved from the conspiracies of his/her enemies.
  • Only by wearing this bead, the wearer can be liberated from serious sins. It helps in calming the mind, taming the senses and the wearer starts walking towards Brahma Gyaan after wearing it.
  • 1 Mukhi Rudraksha also helps in developing leadership qualities and gives the strength needed to endure tough times hence people who have to play a leader’s role should definitely wear this bead.
  • People have also experienced that its easier to quit alcohol, smoking, tobacco and drugs after wearing the 1 Mukhi Rudraksha.
  • It will gradually help in controlling high blood pressure and after wearing it, you will feel that high blood pressure is getting controlled by low intake of medicines.
1 Mukhi Rudraksha

What are the different types of One Mukhi Rudraksha available?

Indian 1 Mukhi Bhadraksha

This Indian half moon or cashew shape One Mukhi Bhadraksha is the most commonly available one mukhi in the market and you can get it in around Rs.1000 – Rs.3000 depending on the size and weight. Bigger and heavier the bead costlier it will be.

Problem is that its a BHADRAKSHA and not a real Rudraksha. Bhadraksha are fruits of a tree found in India that are identical to a Rudraksha but they don’t have any magnetic properties or energy so you will get NO Benefits after wearing it. Instead of buying this, I would recommend you to save your money as this Bhadraksha won’t give you any benefits.

Round Nepali 1 Mukhi Rudraksha

From the past 20 years not even a single Round One Mukhi has been found in Nepal so its impossible to get them. All Nepali One Mukhi that you see online are either fake or unformed 4 or 5 Mukhi which have 1 fully formed Mukh on the outside but 4 or 5 compartments inside.

People are selling 4 or 5 Mukhi Rudraksha which are not fully ripe yet as Nepali Round 1 Mukhi Rudraksha. Please don’t waste your hard earned money on those. The picture on your left is also of an unformed 5 Mukhi bead, it has one mukh on the outside but five compartments on the inside.

Indonesian 1 Mukhi Rudraksha

This is the Indonesian One Mukhi Rudraksha. Its the smallest in size and lightest in weight yet as of now only this bead can be considered as a real one mukhi and this tiny bead can give you the benefits of 1 Mukhi Rudraksha. Its quite a rare bead hence comes at a higher price but you will get it at the lowest price in the market at Rudra Gems.

All i want to say to you is that no matter how cheap you buy the half moon shape Indian one mukhi, in the end that bead will cost you more because that is not a real Rudraksha and it won’t have any effects so whatever money you spend on that will get wasted.

Nepali 1 Mukhi SAWAR Rudraksha

Then there are people who break off the One Mukhi part from the Sawar Rudraksha, smoothen it a bit and then sell it as a Natural Nepali 1 Mukhi Rudraksha. Sawar Rudraksha is that bead which has a One Mukhi sitting on top of another bead hence the name “Sawar”.

People break off that One Mukhi part which damages the bead. In my opinion, people who intentionally damage a Rudraksha are doing a sin.

How to test authenticity of a Rudraksha Bead?

As per MahaShivPuran, the only real way of testing whether a One Mukhi is original or not is to cut the bead in half from the middle and count the number of compartments inside. It should match the number of Mukhs outside so an original 1 Mukhi Rudraksha will have just 1 compartment inside but with today’s technology, we don’t need to cut the bead. Same result can be obtained with X-Ray. That is why we get all our One Mukhi Rudraksha tested from an independent, Govt. approved lab named IGL. They test all the beads under X-Ray and only after verifying that the bead has only one single compartment inside do they certify it as a natural bead. You will get the lab certificate along with each of our 1 Mukhi Rudraksha.

There are many “tests” mentioned online but none of them are completely accurate. For Ex – it is said that a natural bead will sink in water whereas a fake bead will float in water. This can’t be further from the truth as a natural bead with air and moisture inside will float in water whereas if you put just a tiny drop of any heavy metal like lead inside a fake hand crafted bead, it will sink in water. So the only sure way of knowing whether the bead is genuine or not is an X-ray from an independent lab.

Who can wear One Mukhi Rudraksha?

Anyone can wear any combination of Rudraksha beads because unlike gemstones, these beads do not have any negative or side effects. If you are facing a problem related to the benefits that I have mentioned above then you can surely wear the 1 Mukhi Rudraksha. Unlike gemstones you do not need to get your horoscope or rashi checked before wearing Rudraksha beads, you can just know the benefits of that bead and wear accordingly. These beads are Unisex so both men and women can wear them.

Mantra & how to wear this Rudraksha bead?

At Rudra Gems, we energize every bead through Mantras before sending them to our customers so after getting the 1 Mukhi Rudraksha, all you need to do is wear it on a Monday morning after chanting “OM HREEM NAMAH” 108 times. If you could wash the bead with milk and then ganga jal before wearing it then it will be great, if not then you can simply wear it around your neck after chanting “OM HREEM NAMAH” 108 times.

What are the precautions needed after wearing 1 Mukhi Rudraksha?

The wearer should avoid eating non-veg food, alcohol and visiting cemetery while wearing the 1 Mukhi Rudraksha. If you have to then first remove the bead and place it in your place of worship or if you are outside then you can put it in your bag or pocket first and then wear it again the next day after taking a bath. Don’t consume non-veg or alcohol while wearing the bead.

You should also remove the bead every night before going to sleep and wear it again the next morning after freshening up and taking a bath.

1 Mukhi Rudraksha

हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें एक मुखी रुद्राक्ष |

Descriptions for products are taken from scripture, written and oral tradition. Products are not intended to diagnose, treat, cure, or prevent any disease or condition. We make no claim of supernatural effects. All items sold as curios only.

If you would like to share anything else regarding 1 Mukhi Rudraksha then please feel free to write in the comments section below.

एक मुखी रुद्राक्ष

Posted on 47 Comments

भगवान शिव ने समस्त लोगों के कल्याण के लिए अपने नेत्रों से आंसू के रूप में रुद्राक्ष उत्पन्न किए चूँकि भगवान शिव कल्याण करने वाले देवता हैं इसलिए उनकी आँख से प्रथम आंसू गिरते ही एक मुखी रुद्राक्ष उत्पन्न हुए इसलिए एक मुखी रुद्राक्ष को सबसे महत्वपूर्ण और कल्याणकारी रुद्राक्ष माना गया है | एक मखी को साक्षात भगवान शिव का स्वरुप माना गया है और इस सृष्टि की कल्याणकारी वस्तुओं में एक मुखी रुद्राक्ष पहले नंबर पर आता है |

एक मुखी रुद्राक्ष के क्या फायदे हैं ?

  • एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने मात्र से ही गंभीर पापों से मुक्ति मिलकर, मन शांत होकर, इन्द्रियां वश में होकर व्यक्ति ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति की तरफ अग्रसर हो जाता है |
  • शरीर में हाई BP इसके धारण करने से धीरे धीरे नियंत्रित होने लगता है और कम दवाई से ही BP शांत रहता है |
  • सभी रुद्राक्षों में एक मुखी रुद्राक्ष को सर्वोत्तम स्थान दिया गया है |
  • इसके धारण करने से शत्रुओं के षड़यंत्र से बचा जा सकता है और भक्ति, मुक्ति, युक्ति एवं धन लक्ष्मी की प्राप्ति में भी यह रुद्राक्ष सहायक है |
  • इससे नेतृत्व गुण विकसित होता है एवं तनावपूर्ण स्तिथि से निपटने की क्षमता आती है अतः जिन्हे नेतृत्व की भूमिका निभानी हो उन्हें यह रुद्राक्ष आवश्य धारण करना चाहिए |
  • लोगों का अनुभव है कि एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने से धूम्रपान, शराब, नशीली दवाएं, तम्बाकू इत्यादि छोड़ने में सहयता मिलती है |
1 Mukhi Rudraksha

एक मुखी रुद्राक्ष कितने प्रकार के पाए जाते हैं ?

1-Mukhi-Rudraksha-Indian

एक मुखी भद्राक्ष (नकली काजू शेप वाला)

यह काजू शेप या आधे चाँद की आकृति वाला एक मुखी भद्राक्ष बाज़ार में सबसे ज़्यादा सामान्य है और आसानी से उपलब्ध है | यह आपको बाज़ार में Rs.1,000 – Rs.3,000 में मिल जाएगा | जितना बड़े साइज का और भारी दाना होगा उतनी ही ज़्यादा कीमत होगी | यह दक्षिण भारत में निकलता है | परेशानी ये है कि ये कोई असली रुद्राक्ष है ही नहीं | यह भद्राक्ष है | भद्राक्ष एक पेड़ का फल हैं जोकि भारत में पाया जाता है | यह दिखने में रुद्राक्ष से मिलता जुलता ही होता है लेकिन इसमें रुद्राक्ष की तरह कोई भी मैग्नेटिक प्रॉपर्टीज या एनर्जी नहीं होती है तो इसे धारण करने से कोई भी फायदा नहीं होगा | इस्पे कुछ भी पैसा खर्चने से बेहतर है कि आप अपने पैसे बचाएं क्योंकि यह रुद्राक्ष का कोई फायदा आपको नहीं देगा |

1-Mukhi-Rudraksha-Nepal

गोल नेपाली एक मुखी रुद्राक्ष

पिछले 20 वर्षों से एक सिंगल गोल नेपाली एक मुखी रुद्राक्ष भी नहीं पाया गया है तो यह मिलना नामुमकिन है | जितने भी गोल नेपाली एक मुखी रुद्राक्ष आप अन्य वेबसाइट्स या ऑनलाइन देख रहे हैं या तो नकली हाथ से बनाए हुए दाने हैं या फिर वो 4 या 5 मुखी दाने हैं जो पूरी तरह से अभी पके नहीं हैं | इनमे बाहर से तो एक ही मुख बना होता है लेकिन अगर आप इन दानों को X-Ray में रखकर देखेंगे तो अंदर आपको 4 या 5 कम्पार्टमेंट्स बने हुए दिख जाएंगे | अपनी मेहनत से कमाया हुआ पैसा कृपया इनपे ना बर्बाद करें और नेपाली गोल एक मुखी ढूंढ़ने का प्रयास ना करें | आपको जो फोटो हम लेफ्ट साइड पे दिखा रहे हैं वो भी एक पूरी तरह से न पके हुए 5 मुखी की ही है | इसमें बाहर तो एक ही मुख है लेकिन अंदर 5 कम्पार्टमेंट्स बन चुके हैं |

1-Mukhi-Rudraksha-Indonesian

इन्डोनेशियाई एक मुखी रुद्राक्ष

ये है इन्डोनेशियाई एक मुखी रुद्राक्ष | यह साइज में सबसे छोटा और वज़न में सबसे हल्का होता है लेकिन इन सबके बावजूद आज की तारिख में सिर्फ यही है जिसे आप असली एक मुखी रुद्राक्ष कह सकते हैं और यह छोटा दिखने वाला रुद्राक्ष ही आपको एक मुखी के सभी फायदे देगा | यह काफी दुर्लभ रुद्राक्ष है इसीलिए थोड़ा महँगा आता है लेकिन Rudra Gems पे आपको यह बाज़ार में सबसे काम कीमत पर ही मिलेगा | मैं बस आपसे यही कहना चाहूंगा की काजू शेप वाला एक मुखी भद्राक्ष आप कहीं से कितना ही सस्ता क्यों ना ले आओ अंत में वो आपको महँगा ही पड़ेगा क्योंकि वो असली रुद्राक्ष नहीं है और उसे पहनने से कोई भी फायदा नहीं होगा तो आपने जो भी पैसा उसपे खर्चा है वो सारा बर्बाद ही होगा |

1-Mukhi-Rudraksha-Sawar

नेपाली एक मुखी सवार रुद्राक्ष

कुछ लोग हैं जोकि इस नेपाली एक मुखी सवार रुद्राक्ष में से सिर्फ एक मुख तोड़ के एवं उसे थोड़ा सा घिस के फिर उसे असली नेपाली एक मुखी रुद्राक्ष कह के बेच देते हैं | सवार रुद्राक्ष वो होता है जिसमें एक मुख किसी और दाने के ऊपर सवार होकर बैठा होता है इसीलिए इस रुद्राक्ष को सवार रुद्राक्ष का नाम दिया गया | लोग वो ऊपर बैठा हुआ एक मुख का पार्ट तोड़ देते हैं | हमारी यह मान्यता है की जो लोग जान बूझ कर एक रुद्राख को तोड़ रहे हैं वो लोग एक पाप कर रहे हैं इसीलिए आप जब भी सवार रुद्राक्ष खरीदें कृपया पूरा दाना खरीदें, सिर्फ उसका टूटा हुआ एक मुख ना खरीदें |

असली या नकली एक मुखी रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें ?

महाशिवपुराण के अनुसार, कोई भी रुद्राक्ष असली है या नकली यह जानने का एक मात्र सटीक तरीका है कि उस दाने को बीच में से काट दो और उसके अंदर कितने खांचे बने हुए हैं वो गिनो | बाहर जितने मुख हैं अंदर भी उतने ही खांचे बने हुए होंगे तो एक असली एक मुखी रुद्राक्ष के अंदर भी सिर्फ एक ही खांचा बना होगा लेकिन आज की टेक्नोलॉजी की वजह से हमें रुद्राक्ष को काटके बर्बाद करने की ज़रूरत नहीं है | यही सेम रिजल्ट X-Ray में आ जाता है इसीलिए हम अपने सारे रुद्राक्ष को एक govt. approved independent lab से सर्टिफाई करवाते हैं जोकि हर दाने को X-Ray में रखकर टेस्ट करते हैं और अंदर एक नेचुरल खांचा दिखने के बाद ही उस रुद्राख को नेचुरल सर्टिफाई किया जाता है | Rudra Gems के हर एक मुखी के साथ आपको X-Ray टेस्टिड लैब सर्टिफिकेट साथ मिलेगा |

ऑनलाइन कई प्रकार के टेस्ट्स भी हैं जैसी की असली रुद्राक्ष पानी में डूबेगा और नकली तैरेगा | यह गलत जानकारी है क्योंकि एक असली रुद्राक्ष जिसमे अभी भी एयर और मॉइस्चर भरा हो वह भी पानी में तैरेगा और अगर आप एक नकली रुद्राक्ष में किसी भी मेटल का एक छोटा सा टुकड़ा डाल देंगे तो वह पानी में डूब जाएगा | तो असली नकली पहचानने का एक मात्र सटीक तरीका है किसी independent lab से X-Ray और Rudra Gems के हर एक मुखी के साथ आपको X-Ray tested lab certificate साथ मिलेगा |

एक मुखी रुद्राक्ष कौनसा व्यक्ति धारण कर सकता है ?

कोई भी व्यक्ति कोई भी रुद्राक्ष धारण कर सकता है क्योंकि रत्नो की तरह रुद्राक्ष का कोई भी नेगेटिव इफ़ेक्ट नहीं होता | इसके जो फायदे मैंने आपको बताए हैं अगर आप उससे रिलेटेड समस्या फेस कर कर रहे हैं तो एक मुखी रुद्राक्ष आवश्य धारण कर सकते हैं | रत्नों की तरह रुद्राक्ष धारण करने से पहले कुंडली या राशि देखना आवश्य नहीं है | आप सिर्फ रुद्राक्ष के फायदे देख कर धारण कर सकते हैं | इसे पुरुष और महिलाएं दोनों धारण कर सकते हैं |

एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने का मंत्र और विधि क्या है ?

Rudra Gems पे हम हर रुद्राक्ष को मंत्र उच्चारण से जागृत और एनेर्जाइज़ करके ही भेजते हैं तो रुद्राक्ष मिलने के बाद आपको सिर्फ सोमवार सुबह 108 बार “ॐ ह्रीम नमः” मंत्र का उच्चारण करके गले में धारण करना है | धारण करने से पहले अगर आप इसे एक बार दूध से और फिर गंगा जल से धो सकें तो अति उत्तम होगा | अगर ये ना हो पाए तो आप ऐसे ही 108 बार “ॐ ह्रीम नमः” मंत्र का उच्चारण करके गले में धारण कर सकते हैं |

एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने के बाद क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए ?

कोई भी रुद्राक्ष धारण करने के बाद आपको मांस मंदिर का त्याग करना चाहिए और रुद्राक्ष पहनते हुए कब्रिस्तान जाने से बचना चाहिए | अगर आपको मांस मंदिर का सेवन करना भी है तो उससे पहले आपको रुद्राक्ष को उतार के मंदिर में रख देना चाहिए या अगर आप कहीं बाहर हैं तो पहले रुद्राक्ष को उतार के अपनी जेब या बैग में रख लीजिए और सेवन करने के बार अगली सुबह नहाने के बाद आप फिर से इसे गले में धारण कर सकते हैं | रुद्राक्ष पहनते हुए मांस मंदिरा का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए |

आपको रोज़ रात को सोने से पहले भी रुद्राक्ष को उतार के रख देना चाहिए मंदिर में और अगली सुबह फ्रेश होने के बाद और नहाने के बाद आप फिर से इसे गले में धारण कर सकते हैं |

1 Mukhi Rudraksha

Click 1 Mukhi Rudraksha to read this article in English.

Descriptions for products are taken from scripture, written and oral tradition. Products are not intended to diagnose, treat, cure, or prevent any disease or condition. We make no claim of supernatural effects. All items sold as curios only.

अगर आप एक मुखी रुद्राक्ष से सम्बन्धित कोई भी जानकारी हमसे शेयर करना चाहते हैं तो कृपया नीचे दिए कमेन्ट बॉक्स में लिखें |