Shaligram

Posted on 4 Comments

We all know that India is the land of Sages & Saints. Hindu civilization is a very rare and ancient civilization so very rare and ancient things are found here. These things are the embodiment of Deities. We are very fortunate that we have received a similar thing in the form of Shaligram Shila. It is the incarnation of all 10 forms of Lord Vishnu.

According to the most popular literature found on Shaligram Shilas in our Ancient Texts, a fight broke out between Lord Vishnu’s both wives – Ma Saraswati and Ma Laxmi. As a consequence of this fight, Ma Saraswati cursed Ma Laxmi and she was sent to earth forever in the form of Tulsi. Lord Vishnu waited in Gandaki River in the form of a Shila to take Ma Laxmi back to Heaven. As Lord Vishnu was flowing in the water, symbols of all his 10 forms were formed on the rocks which were present in the river which are now known as Shaligra Shilas.

According to our Ancient Texts, since Lord Vishnu is himself present in these Shilas, one can get the blessings of Lord Vishnu by worshipping Shaligrams. One can also be liberated from all kinds of troubles in life by worshipping these Shilas. According to SkandPuran (Ancient Text), special blessings can be obtained by worshipping Shaligram and Ma Tulsi. All the Ancient Texts that contain any kind of literature on Shaligrams say one thing in common i.e one will get divine results by worshipping Shaligram Shila and that is why all mankind should place the symbol of Lord Vishnu in their homes and should worship Lord Vishnu.

As these Shilas naturally have Conch (Shankh), Chakra, Mace (Gada) and Padma imprinted on them, one can get extreme benefits by placing and worshipping them in their homes. Some Texts even state that homes which have Lord Shaligram placed in them are superior from all pilgrimages (Teerth). Every year on the 12th of Kartik Maas, women hosts marriage between the symbol of Ma Laxmi i.e Ma Tulsi and the symbol of Lord Vishnu i.e Lord Shaligram. Some Texts even state that in the Purshottam Maas, worshipping Lord Shaligram by 1 lakh Tulsi Dal provides benefits equal to a lifetime of charity, donation and the worshipper is liberated from all kinds of sins & troubles and then moves to Vishnu Lok. It is said that wherever Lord Vishnu is worshipped in the form of Shaligram, Ma Laxmi herself resides in that home and the worshippers are blessed with prosperity and wealth.
“OM NAMO BHAGWATE VASUDEVAE NAMAH” is the mantra that one should enchant to worship the symbol of Lord Vishnu – The Shaligram.

Click Here to Buy Original Gandaki River Shaligram Shilas

शालिग्राम

Posted on 4 Comments

आप सभी जानते हैं कि भारत भूमि ऋषियों मुनियों की भूमि रही है | हिन्दू संस्कृति बहुत ही दुर्लभ संस्कृति है इसलिए बहुत ही दुर्लभ वस्तुएं देवी देवताओं के अवतार के रूप में हमें इस भूमि पर मिली हैं | यह हम सबका परम सौभाग्य है कि एैसी ही एक वस्तु शालिग्राम शिला के रूप में भगवान विष्णु के दस अवतारों के स्वरुप में हमें मिली है |

शास्त्रों के मुताबिक भगवान विष्णु के साक्षात स्वरुप में शालिग्राम शिला के बारे में सबसे प्रचलित कथा के अनुसार भगवान विष्णु की दोनों पत्नियों माँ सरस्वती एवं माँ लक्ष्मी जी में एक समय झगड़ा हो गया | इस झगड़े के फलस्वरूप माँ सरस्वती के श्राप के कारण से माँ लक्ष्मी जी तुलसी के रूप में सदा के लिए इस पृथ्वी पर विराजमान हो गई | भगवान विष्णु महालक्ष्मी को वापस स्वर्ग में ले जाने के लिए गण्डकी नदी में शिला के रूप में इंतज़ार करते रहे और जल में बहने के कारण से भगवान विष्णु के दसों अवतारों के चिन्ह उन शिलाओं पर आ गए जिन्हें शालिग्राम शिला के नाम से जाना गया |

शास्त्रों के अनुसार चूँकि इस शिला में भगवान विष्णु स्वयं विराजमान हैं इसलिए इस शिला की पूजा करने से भगवान विष्णु का साक्षात आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में लगभग हर प्रकार की समस्या से मुक्ति इस शिला के पूजन से प्राप्त की जा सकती है | स्कन्दपुराण नामक ग्रन्थ के अनुसार शालिग्राम शिला एवं माँ लक्ष्मी के स्वरुप माँ तुलसी की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है इसलिए माँ तुलसी और शालिग्राम का विवाह भी करवाया जाता है | जितने भी ग्रंथों में शालिग्राम शिला के बारे में विवरण आता है सभी में इसकी पूजा आराधना और उपासना करने से दिव्य फल की प्राप्ति होती है एैसा लिखा गया है अतः इस भूमि के समस्त जनों के कल्याण के लिए भगवान विष्णु के साक्षात अवतार शालिग्राम शिला के दिव्य स्वरुप को घर लाकर आदर पूर्व उनकी स्थापना करनी चाहिए और नियमित रूप से भगवान विष्णु का पूजन करना चाहिए |

सौभाविक रूप से अंकित शंख, चक्र, गदा या पद्म बने होने के कारण इनकी स्थापना अपने घरों में करने से अत्यंत लाभ मिलता है | पुराणों में तो यहाँ तक कहा गया है की जिस घर में भगवान शालिग्राम स्थापित हों वह घर समस्त तीर्थों से भी श्रेष्ठ है | प्रति वर्ष कार्तिक मॉस की द्वादशी को महिलाऐं लक्ष्मी के स्वरुप माँ तुलसी और भगवान विष्णु के स्वरुप भगवान शालिग्राम का विवाह कराती हैं और लाभ प्राप्त करती हैं | शास्त्रों में कहा गया है कि पुरषोत्तम मॉस में एक लाख तुलसी दल से भगवान शालिग्राम का पूजन समस्त जीवन के दान पुण्य और शुभ कर्मों के फल के बराबर फल प्रदान करता है और यह पूजन करने वाला व्यक्ति समस्त पापों से मुक्त होकर विष्णु लोक में विचरण करता है | एैसा कहा गया है जहाँ भगवान विष्णु की शालिग्राम के रूप में पूजा की जाति है वहां माँ लक्ष्मी स्वयं वास करने लगती हैं और घर में सुख समृधि, सम्पत्ति एवं धन लक्ष्मी बरसने लगती है | “ॐ नमो भगवते वासुदेवाए नमः” के जाप से भगवान विष्णु के स्वरुप शालिग्राम शिला की पूजा करनी चाहिए |

Click Here to Buy Original Gandaki River Shaligram Shilas